महराजगंज : जिले के 487 स्कूलों को फर्नीचर की सौगात
महराजगंज। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभाग की ओर से नए साल और क्रिसमस से पहले फर्नीचर की सौगात मिल जाएगी।
अब विद्यार्थियों को ठंड में चटाई अथवा टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। काॅन्वेंट स्कूलों की भांति वह डेस्क पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। राज्य परियोजना निदेशक स्तर से प्रदेश के 25 जनपदों को चयनित कर वहां के सभी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्धता का प्रयास था इसमें महराजगंज जनपद भी शामिल था।
यहां 1705 स्कूलों में 2.46 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। लगभग 15 दिन पहले बीएसए कार्यालय से सूची मांगी गई थी कि कितने स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारियों से लेकर रिपोर्ट भेजी गई थी। सोमवार को महानिदेशक कार्यालय बेसिक की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को 487 स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करा दिया गया। विभाग अब फर्नीचर स्कूलों तक भेजने की व्यवस्था करने में जुटा है।