प्रयागराज : सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन, 17 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि, 24 जनवरी तक संशोधन का मौका
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस भर्ती के लिए आयोग मंगलवार को सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा-2024 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर देगा।
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा किए जाने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
भर्ती के लिए निर्धारित पदों की संख्या परिस्थितियों और आवश्यकता के अनुसार घट या बढ़ सकती है। सहायक अभियंता के इससे पूर्व वर्ष 2021 में आया था विज्ञापन, इस बाद दोगुने से अधिक पद 604 पदों में सामान्य चयन के 582 और विशेष चयन के 22 पद शामिल किए हैं।
परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जारी होने वाले विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2024 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। दिव्यांगजन के लिए आयु सीमा 55 वर्ष तक है।
इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2021 में 283 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। करीब चार साल बाद दोगुने से अधिक पदों पर नई भर्ती आई है। पिछली बार लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं विकास परिषद, भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, गृह (पुलिस) विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में भर्तियां हुई थीं। इस बार भी इनमें से ज्यादातर विभागों में भर्ती होगी।
एक माह के भीतर बढ़ गए 54 पद
आयोग ने 19 नवंबर को विज्ञप्ति जारी कर सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 का विज्ञापन दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की संभावना व्यक्त की थी। तब आयोग के पास सहायवा अभियंता के 550 पद थे।