महराजगंज : कंपोजिट ग्रांट से वंचित हो सकते हैं 700 स्कूल
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर भी अभी तक जिले के सिर्फ 1000 स्कूलों ने ही नई प्रबंध समिति गठित कर विभाग को रिपोर्ट दी है। 700 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने गठन पूर्ण ही नहीं किया। जबकि नई समिति को पहली दिसम्बर से सक्रिय करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करानी थी। ताकि कंपोजिट धनराशि का बाकी हिस्सा भेजा जा सके। लापरवाही होने पर निधि की बकाया राशि से स्कूलों को वंचित होना पड़ सकता है।
जिले में 1705 परिषदीय स्कूलों का संचालन हो रहा है जिसमें 2.48 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन स्कूलों के विकास के लिए कंपोजिट निधि के तहत शासन की ओर से धनराशि प्रबंध समिति के खाते में दी जाती है। इस बार शासन की ओर से 25 प्रतिशत की राशि सत्र शुरू होने के दौरान ही भेजी गई थी। अवशेष राशि भी दिसम्बर से जनवरी के अंदर मिलना है, लेकिन 700 से अधिक स्कूलों की समितियां अभी तक सक्रिय नहीं हुई। पुरानी समिति का कार्यकाल 30 नवंबर को ही समाप्त हो गया। विभाग ने पहले ही नई समिति गठित करने व पहली दिसंबर से सक्रिय करने को कहा है। सिर्फ 1000 स्कूलों ने ही गठन पूर्ण किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि जिन स्कूलों में अभी समिति गठन की रिपोर्ट नहीं भेजी है। गठित कर रिपोर्ट दें जिससे कंपोजिट मद के बकाया धनराशि प्राप्ति के लिए भेजा जा सके। जानकारी न देने वाले स्कूलों को इससे वंचित कर दिया जाएगा।