लखनऊ : 8 जिलों में स्थगित हुई NAT परीक्षा 12-13 दिसम्बर को संभावित
जनपद-मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली एवं संभल के BSA, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें
04 दिसंबर 2024
आप अवगत हैं कि उक्त जनपदों में NAT परीक्षा स्थगित की गयी है। तत्क्रम में अवगत कराना है कि NAT के आयोजन हेतु आगामी तिथि 12-13 दिसम्बर 2024 संभावित है। तत्सम्बन्धी संशोधित तिथि/निर्देश अविलम्ब प्रेषित की जायेगी। NAT के आयोजन हेतु उक्त सभी जनपदों को प्रश्न पत्र की नयी CD उपलब्ध करा दी गयी है। अतः प्रश्न पत्र मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ताकि उपरोक्त तिथियों में NAT का आयोजन किया जा सके।
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश।