प्रयागराज : प्रदेश के 8140 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा, अंतिम सूची जारी।
प्रदेश के 8140 केंद्रों पर होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा केंद्रों की अंतिम लिस्ट, अब नहीं होगा संशोधन
कम हो गए 125 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 8265 केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 125 केंद्र कम हो गए हैं। इस वार हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या भी कम हुई है। हाईस्कूल में 256490 परीक्षार्थी घट गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 163667 परीक्षार्थी बढ़े हैं। कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 92823 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में कुल 5525342 परीक्षार्थी थे, जबकि 2025 की परीक्षा के लिए 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने रविवार को वर्ष 2025 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी। 24 फरवरी से शुरू होने जा रहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। केंद्रों की लिस्ट में अब कोई संशोधन नहीं होगा। इन केंद्रों पर कुल 54 लाख 32 हजार 519 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 28 लाख 90 हजार 454 छात्र व 25 लाख 42 हजार 65 छात्राएं हैं।
इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं। सभी जिलों के डीईओएस के माध्यम से आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए 8142 केंद्र निर्धारित करते हुए अंतिम रूप से छह दिसंबर तक पुनः आपत्तियां मांगी गई थीं। अंतिम तिथि तक यूपी बोर्ड को कुल 2311 आपत्तियां मिलीं। इनमें से 658 आपत्तियां नए केंद्र बनाने के लिए आई थीं।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार अफसरों पर नए केंद्र बनाने के लिए काफी दबाव था। चर्चा है कि दबाव बनाने वालों में जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। हालांकि, बोर्ड ने किसी भी तरह के दबाव में न आते हुए लिस्ट में कोई भी नया केंद्र शामिल नहीं किया बल्कि दो केंद्र कम हो गए। अब 8140 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। जौनपुर व आजमगढ़ के एक-एक परीक्षा केंद्र को लिस्ट से बाहर किया गया है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद दो केंद्र कम किए गए हैं। भूलवश लिस्ट से इन्हें डिलीट नहीं किया जा सका था। अब इन्हें हटा दिया गया है। दोनों केंद्रों के लिए तकरीबन 40-40 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिन्हें पास के ही दूसरे केंद्रों में शिफ्ट किया गया है।