रायबरेली : पहले दिन 84 स्कूलों में पहुंचीं टीमें, जिले के 387 परिषदीय विद्यालयों में निपुण सर्वे सोमवार से शुरू
रायबरेली। जिले के 387 परिषदीय विद्यालयों में निपुण सर्वे सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन 84 विद्यालयों में सर्वे टीमें पहुंची। इन टीमों का गठन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने किया है। प्रत्येक टीम में दो सदस्य शामिल हैं, जो डायट के ही डीएलएड प्रशिक्षु हैं। टीमों के सामने कुछ तकनीकी समस्याएं भी आईं, जिन्हें डायट में बने कंट्रोल रूम से दूर किया गया। कंट्रोल रूम में तैनात शिक्षकों ने सर्वे टीमों की गतिविधियों पर भी नजर रखी।
निपुण सर्वे के अंतर्गत पहले चरण में 387 परिषदीय विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जहां 21 दिसंबर तक सर्वे कार्य पूरा करना है। डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दिवस 17 विकास क्षेत्रों के 84 विद्यालयों में निपुण सर्वे के लिए 44 टीमें भेजी गईं। इस सर्वे के जरिए कक्षा एक एवं दो के बच्चों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से आकलन किया जा रहा है। उनकी भाषा और गणित की दक्षताओं को परखा जा रहा है। द्वितीय दिवस मंगलवार को 18 विकास क्षेत्रों के 88 विद्यालयों में सर्वे टीमें पहुंचेंगी।
निपुण सर्वे के नोडल एवं कंट्रोल रूम प्रभारी अभिवेक श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय पहुंची टीमों के सामने यू-डायस, जिओ फेंसिंग, एप पर बच्चों के नाम की समस्या आई, जिनका निदान कंट्रोल रूम ने कराया। जरूरत पड़ने पर राज्य परियोजना स्तर के अधिकारियों से भी सलाह ली गई, ताकि सर्वे कार्य बाधित न हो। कंट्रोल रूम में शैलेंद्र सिंह, राजवंत सिंह, सुनील यादव, ऋषभ गुप्ता, प्रखर चौरसिया, मोहित पटेल, हेमंत रमन, आशीष कुमार, अशोक मिश्रा, सलीम बाबू तैनात रहे। सर्वे टीमों का सहयोग करते रहे।
बच्चों से पूछे सवाल
लालगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धनाभाद में डायट की सर्वे टीम पहुंची। टीम के दोनों सदस्यों शशांक सिंह और मुकुल गुप्ता ने कक्षा एक में चार एवं कक्षा दो में भी चार बच्चों से निपुण लक्ष्य एप के जरिए सवाल पूछे। एप पर उनके जवाब दर्ज किए। अमावां विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे लेटमुहा में डायट से गठित दो सदस्यीय टीम में शामिल वर्षा पाल और प्रियांशी मौर्या पहुंची। इन दोनों ने कक्षा एक और दो में 12-12 बच्चों से निपुण लक्ष्य एप के जरिए सवाल पूछे। करीब एक घंटे तक टीम स्कूल में रही।
निपुण सर्वे के अंतर्गत पहले चरण में 387 परिषदीय विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जहां 21 दिसंबर तक सर्वे कार्य पूरा करना है। डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दिवस 17 विकास क्षेत्रों के 84 विद्यालयों में निपुण सर्वे के लिए 44 टीमें भेजी गईं। इस सर्वे के जरिए कक्षा एक एवं दो के बच्चों का निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से आकलन किया जा रहा है। उनकी भाषा और गणित की दक्षताओं को परखा जा रहा है। द्वितीय दिवस मंगलवार को 18 विकास क्षेत्रों के 88 विद्यालयों में सर्वे टीमें पहुंचेंगी।
बच्चों से पूछे सवाल
लालगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धनाभाद में डायट की सर्वे टीम पहुंची। टीम के दोनों सदस्यों शशांक सिंह और मुकुल गुप्ता ने कक्षा एक में चार एवं कक्षा दो में भी चार बच्चों से निपुण लक्ष्य एप के जरिए सवाल पूछे। एप पर उनके जवाब दर्ज किए। अमावां विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे लेटमुहा में डायट से गठित दो सदस्यीय टीम में शामिल वर्षा पाल और प्रियांशी मौर्या पहुंची। इन दोनों ने कक्षा एक और दो में 12-12 बच्चों से निपुण लक्ष्य एप के जरिए सवाल पूछे। करीब एक घंटे तक टीम स्कूल में रही।