महराजगंज : विद्यालयों में नोडल तय नहीं 86 स्कूलों को चेतावनी
महराजगंज। जनपद के शिक्षण संस्थान ही जब नहीं चाहते कि उनके यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी पूर्व दशम अर्थात कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकें। शायद यही वजह है कि शैक्षिक सत्र पूर्ण होने वाला है, लेकिन अभी तक अधिकांश स्कूलों में बायोमीट्रिक प्रक्रिया की व्यवस्था ही नहीं हो सकी। बायोमीट्रिक व्यवस्था न पूर्ण होने के कारण इन स्कूलों के नोडल ही नहीं निर्धारित हैं, ऐसे में इन स्कूलों के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आवेदन के बाद भी नहीं मिल सकेगी।
बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने 86 स्कूलों के लिए चेतावनी पत्र जारी कर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन और बायोमीट्रिक प्रोफाइल न अपडेट करने पर नाराजगी व्यक्त की और विद्यार्थियों के वंचित रहने की स्थिति में स्कूल ही जिम्मेदार होंगे इसकी चेतावनी भी दे दी है। सरकार ने इस बार पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बायोमीट्रिक अनिवार्य करने की जानकारी मार्च 2024 में ही देकर सभी स्कूलों को बायोमीट्रिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, लेकिन अधिकतर स्कूलों में यह व्यवस्था नहीं कराई जा सकी।
इनके स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति आवेदन किया तो समाज कल्याण, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने डाटा सत्यापन और बायोमीट्रिक प्रोफाइल अपडेट करने का निर्देश दिया। 10 दिसंबर तक इसके लिए स्कूलों को नोडल निर्धारित कर उनके अंगूठे का निशान विभागीय पोर्टल पर सत्यापित करना था, जिससे नोडल के अंगूठे की छाप से स्कूल में छात्रवृत्ति आवेदकों की बायोमेट्रिक प्रोफाइल अपडेट करने के लिए पोर्टल खुल सके व सभी आवेदक विद्यार्थी अपने अंगूठे का निशान बायोमीट्रिक से लगाकर प्रोफाइल अपडेट कर सकें, लेकिन हैरत की अधिकतर स्कूलों ने बायोमेट्रिक इंतजाम नहीं किया जिसके चलते स्कूल के लिए नोडल ही नहीं निर्धारित हुए जिसके कारण इनके यहां से कोई बायोमेट्रिक प्रक्रिया संचालित करने के लिए अपना अंगूठा निशान सत्यापित कराने समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण के ऑफिस में गया ही नहीं। 31 दिसंबर तक डाटा सत्यापन और प्रोफाइल अपडेट न होने के चलते ऐसे स्कूलों के आवेदक विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहेंगे।
नोडल निर्धारित कर सत्यापन के लिए कार्यालय बुलाया गया था
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि जिन स्कूलों से विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। उन्हें बायोमीट्रिक प्रोफाइल अपडेट करने डाटा सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए नोडल निर्धारित कर सत्यापन के लिए कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन लगभग 80 स्कूलों से कोई भी नोडल के रूप में अपना अंगूठा निशान सत्यापित कराने नहीं आया। निर्धारित तिथि तक प्रक्रिया नहीं पूरी हुई तो इनके यहां के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूलों के साथ डीआईओएस कार्यालय को भी दे दी गई है।
बृहस्पतिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने 86 स्कूलों के लिए चेतावनी पत्र जारी कर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन और बायोमीट्रिक प्रोफाइल न अपडेट करने पर नाराजगी व्यक्त की और विद्यार्थियों के वंचित रहने की स्थिति में स्कूल ही जिम्मेदार होंगे इसकी चेतावनी भी दे दी है। सरकार ने इस बार पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बायोमीट्रिक अनिवार्य करने की जानकारी मार्च 2024 में ही देकर सभी स्कूलों को बायोमीट्रिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, लेकिन अधिकतर स्कूलों में यह व्यवस्था नहीं कराई जा सकी।
नोडल निर्धारित कर सत्यापन के लिए कार्यालय बुलाया गया था
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि जिन स्कूलों से विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था। उन्हें बायोमीट्रिक प्रोफाइल अपडेट करने डाटा सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए नोडल निर्धारित कर सत्यापन के लिए कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन लगभग 80 स्कूलों से कोई भी नोडल के रूप में अपना अंगूठा निशान सत्यापित कराने नहीं आया। निर्धारित तिथि तक प्रक्रिया नहीं पूरी हुई तो इनके यहां के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी स्कूलों के साथ डीआईओएस कार्यालय को भी दे दी गई है।