लखनऊ : एआरटीओ सड़क सुरक्षा (ARTO) के 36 व सहायक मोटर यान निरीक्षक (AMVI) के 391 पदों पर होगी भर्ती
लखनऊ : परिवहन विभाग में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 36 व सहायक मोटर यान निरीक्षक (AMVI) के 391 पदों के सृजन को स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से सृजित पदों का चयन होगा। वहीं, सड़कों के साथ ही गांवों में चलने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ेगी। प्रदेश सरकार ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नए पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया था। कैबिनेट के अनुमोदन के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति दे दी है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग में अधिकारी व कर्मचारी कार्य के दबाव में थे, अब नए पद सृजित होने से काम में तेजी आएगी और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकेगी। उन्होंने बताया कि एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 प्रतिशत पदों को पीटीओ व आरआइ को पदोन्नत करके भरा जाएगा, जबकि शेष पदों के लिए भर्ती होगी।