चित्रकूट : अनुपस्थित मिले शिक्षक और शिक्षामित्र, कटेगा वेतन
बरगढ़। खंड शिक्षाधिकारी केडी पांडेय ने दो स्कूलों का निरीक्षण किया। यहां दो शिक्षक व पांच शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेजकर वेतन काटने की संस्तुति की है।
बीईओ पहले प्राथमिक विद्यालय उसरी पहुंचे। यहां शिक्षक राहुल सिंह अनुपस्थित मिले। पता चला कि वह लगभग 10 माह से अनुपस्थित हैं। शिक्षामित्र लक्ष्मीदेवी, कंचन व रामसेवक भी अनुपस्थित मिले। इसके बाद बीईओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गाहुर का निरीक्षण किया। यहां पता चला कि शिक्षक आशीष सिंह, शिक्षामित्र निशा शुक्ला चार दिन से स्कूल नहीं आ रहे हैं। विद्यालय दूबी में शिक्षामित्र शशीकला पांडेय अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय मटियार का भी निरीक्षण किया। बीईओ ने बताया कि पूरी रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई है। अनुपस्थित शिक्षक व शिक्षामित्रों का वेतन काटने के लिए पत्र लिखा गया है।