सिद्धार्थनगर : बीईओ प्रकरण में आज होगी सुनवाई, डीएम पेश करेंगे जांच रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर। बांसी बीईओ अखिलेश कुमार सिंह की सरकारी किताबें बेचने के मामले में हुई गिरफ्तारी करके कानून का पूर्ण पालन न करने एवं लापरवाही पूर्ण गिरफ्तारी करने के मामले में चार दिसंबर को न्यायालय में सुनवाई होगी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रद्धा भारतीय ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए डीएम से जांच कार्यवाही आख्या तलब किया था, जिसमें बुधवार को न्यायालय के समक्ष जांच आख्या प्रस्तुत की जाएगी। न्यायालय ने खंड शिक्षा अधिकारी को चार दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। विवेचक और अन्य अनधिकृत पुलिस कर्मियों के क्रिया-कलाप पर नाराजगी व्यक्त की थी।
विवेचक के दोनों रिमांड एप्लिकेशन को डीएम के अवलोकन करने और उस पर जांचकर कार्यवाही आख्या तलब करने का आदेश भी न्यायालय ने देते हुए आदेश की प्रति डीएम को प्रेषित कर दिया था।
जिस पर डीएम की ओर से आख्या कोर्ट में पेश की जाएगी। न्यायालय ने खण्ड शिक्षा अधिकारी की जमानत प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए खारिज कर दिया था, जिनकी जमानत अर्जी सत्र न्यायालय में विचाराधीन है।