महराजगंज : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश
महराजगंज। यूपी बोर्ड की ओर से 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तो तय हो चुकी है लेकिन हाईस्कूल के विद्यार्थियों की परीक्षा कब होगी इसका निर्धारण अभी तक नहीं किया गया है।
इंटरमीडिएट के प्रायोगिक परीक्षा से पहले हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित होगी।
10वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा की जिम्मेदारी स्कूल की ही होती है। स्कूल प्रधानाचार्य ही 10वीं की परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि पर कराते हुए अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। पिछली बार जनवरी में इसके लिए समय तय किया गया था। इस बार भी परीक्षा की तिथि 20 जनवरी से पहले की घोषित हो सकती है। परीक्षा आयोजन को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को अपनी तैयारी 20 दिसंबर तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।
डीआईओएस ने कहा कि जिले में हाईस्कूल के 40,000 विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। इनकी प्रायोगिक परीक्षा स्कूलों को ही पूरी करनी है इसके मद्देनजर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश स्कूलों को दिए गये हैं।