महराजगंज : नगरीय क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा फर्नीचर
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहली कक्षा से विद्यार्थियों के नामांकन की सुविधा है। प्री प्राइमरी की कक्षाएं परिषदीय स्कूल के भवन में ही आंगनबाड़ी की ओर से प्री प्राइमरी के रुप में संचालित हैं। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को खेल खेल में पढ़ना और सीखने की उत्कंठा पैदा करते हैं।
निजी स्कूलों के प्लेवे की तरह ही अब प्री प्राइमरी कक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर का इंतजाम करने की तैयारी है। राज्य परियोजना कार्यालय बेसिक व महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8912 प्री प्राइमरी स्कूलों से जिला वार आंकड़े मांगे हैं।
जिले में संचालित 12 प्री प्राइमरी स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों के लिए डेस्क का इंतजाम किया जाएगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों के भवन में चलने वाले प्री प्राइमरी में नामांकित विद्यार्थियों के बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही एक-एक कस्बाई प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों की जानकारी भी देनी होगी जो तहसील स्तरीय हों।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्री प्राइमरी में नामांकित बच्चों की जानकारी भेजी गई है। आगे जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुरूप कार्य होगा।