महराजगंज : परिषदीय स्कूलों में परीक्षा से पहले कराई जाएगी तैयारी
महराजगंज। जिले में 23 दिसंबर से अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। उससे पहले 19, 20 और 21 को सभी परिषदीय स्कूलों में परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी, जिससे परीक्षा में बेहतर अंक विद्यार्थियों को मिल सके। इसके लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जिले के 1705 स्कूलों में 2.48 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनकी त्रय मासिक परीक्षा अक्तूबर में हुई थी, जिसके परिणाम में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में विद्यार्थियों को कम अंक मिले थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने खराब प्रदर्शन वाले स्कूल प्रधानाध्यापकों से सवाल जवाब भी किया था कि आखिर अप्रैल से अक्तूबर तक विद्यार्थियों को क्या पढ़ाया गया जो प्रदर्शन इतना कमजोर रहा। जिसपर पाठ्यक्रम बदलाव को कारण बताकर अतिरिक्त तैयारी कराने के लिए उसी समय से निर्धारण कर लिया गया था।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों में 19, 20, 21 दिसंबर को परीक्षा की तैयारी बच्चों से कराई जाए और उन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसमें त्रय मासिक परीक्षा में प्रदर्शन कमजोर था। संवाद
जिले के 1705 स्कूलों में 2.48 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनकी त्रय मासिक परीक्षा अक्तूबर में हुई थी, जिसके परिणाम में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में विद्यार्थियों को कम अंक मिले थे। इसे गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने खराब प्रदर्शन वाले स्कूल प्रधानाध्यापकों से सवाल जवाब भी किया था कि आखिर अप्रैल से अक्तूबर तक विद्यार्थियों को क्या पढ़ाया गया जो प्रदर्शन इतना कमजोर रहा। जिसपर पाठ्यक्रम बदलाव को कारण बताकर अतिरिक्त तैयारी कराने के लिए उसी समय से निर्धारण कर लिया गया था।