कुशीनगर : प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
मंसाछापर। नेहरू इंटर कॉलेज में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जयसवाल और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी में मणिकौरा की कुमारी सालिता, मंडलीय खेल प्रतियोगिता में जंगल शाहपुर की कुमारी वंदना, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ठोरी मोड की गरिमा, श्वेता, शहनाज, जनपदीय योग प्रतियोगिता में माघी कोठिलवा के गोल्डी, नेहा, खुशी, दुर्गा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद यादव, मंत्री मोहिउद्दीन अंसारी, एआरपी सुनील गुप्ता, राजेश सिंह, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, कैलाश शुक्ल, कैलाश यादव, मिथिलेश कुमार, रवि भूषण, अशोक कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।