गोरखपुर : छात्रों के शैक्षणिक डाटा को अपार आईडी से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू
गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों से लेकर निजी विद्यालयों के छात्रों के शैक्षणिक डाटा को सुरक्षित और एक स्थान पर उपलब्ध कराने को लेकर अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों के डाटा को 12 अंकों की अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी पर आधार के माध्यम से लिंक किया जा रहा है। इस काम की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गया है।
केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों के कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों की तरह अब जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की अपार आईडी बनाई जा रही है। इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों में सोमवार और मंगलवार को अपार मेला का आयोजन किया गया। विद्यालय में छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर सहमति पत्र भरवाए गए। इसके बाद छात्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। अभी तक यह कार्य प्रगति नहीं कर पाया है। ऐसे में शासन की ओर से जल्द से जल्द सभी बच्चों की अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह आईडी आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के वर्तमान पीईएन (पेन) नंबर की जगह लेगी। डीसी एमआईएफ अमरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस आईडी से स्कूलों के छात्र- छात्राओं की शैक्षिक प्रगति व उपलब्धि की ट्रैक किया जा सकेगा। जिले में कक्षा एक से बारहवीं तक के पंजीकृत 8 लाख छात्राओं की अपार आईडी बनानी है। मेगा अपार दिवस बनाकर अधिक से अधिक आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया है। 14 दिसंबर तक शासन को प्रगति रिपोर्ट सौंपने के निर्देश हैं।