एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें लखनऊ महराजगंज इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर फतेहपुर गोण्डा कुशीनगर बदायूं सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस श्रावस्ती सहारनपुर बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना बुलंदशहर देवीपाटन फरीदाबाद

Search Your City

झांसी : स्कूल में घुसकर स्टूडेंट्स के सामने कॉलर पकड़कर प्रधान ने की प्रधानाध्यापक की जूतों से पिटाई, रजिस्टर फाड़े, गांव में मुनादी कराकर विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव कराना पड़ा भारी

0 comments

झांसी : स्कूल में घुसकर स्टूडेंट्स के सामने कॉलर पकड़कर प्रधान ने की प्रधानाध्यापक की जूतों से पिटाई, रजिस्टर फाड़े, गांव में मुनादी कराकर विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव कराना पड़ा भारी

 

दो दिन में हो प्रधान की गिरफ्तारी नहीं तो स्कूल बंद, प्रधानाध्यापक को पीटने का मामला, शिक्षक संघ ने दी चेतावनी

 
मऊरानीपुर। ग्राम धमनापायक के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को प्रधान कृपेंद्र पटेल द्वारा प्रधानाध्यापक की जूतों से पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया। शुक्रवार को शिक्षकों ने दो दिनों में ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसडीएम और सीओ को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि गिरफ्तारी न होने पर जनपद के सभी स्कूलों पर तालाबंदी की जाएगी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि घटना से सभी शिक्षकों में भय व्याप्त है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। पुलिस को आरोपी ग्राम प्रधान को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।

नहीं तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान माधव मिश्रा, अजय सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, रामस्वरूप पाल, पंकज पाठक, कुलदीप, हरीशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।


मामले की जांच के लिए लहचूरा के थानाध्यक्ष पंकज मिश्र भी स्कूल पहुंचे। उन्होंने अध्यापिका रीना से पूछताछ की। रीना ने बताया कि जब ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक को पीटना शुरू किया तो वह खाना खा रहीं थीं। यह देखकर रीना घबरा गई। उन्होंने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रधान ने उन्हें धमकाया। वहीं, विद्यालय में शुक्रवार को मौजूद पांच अध्यापकों ने पुलिस से प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की। जबकि पीड़ित प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार विद्यालय में मौजूद नहीं रहे।


एसडीएम और सीओ पहुंचे स्कूल, ली जानकारी

एसडीएम गोपेश तिवारी और सीओ लक्ष्मीकांत गौतम शुक्रवार सुबह धमनापायक के विद्यालय पहुंचे। यहां अधिकारियों ने अध्यापकों और बच्चों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मामले की जांच के लिए मैं स्कूल गया था। वहां अध्यापकों से पूछताछ की। आरोपी प्रधान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - पंकज मिश्र, थानाध्यक्ष, लहचुरा



स्कूल में घुसकर स्टूडेंट्स के सामने कॉलर पकड़कर प्रधान ने की प्रधानाध्यापक की जूतों से पिटाई, रजिस्टर फाड़े, गांव में मुनादी कराकर विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव कराना पड़ा भारी


झांसी में ग्राम प्रधान ने स्कूल में घुसकर स्टूडेंट्स के सामने कॉलर पकड़कर प्रधानाध्यापक की जूतों से पिटाई कर दी। प्रबंध समिति रजिस्टर और अटेंडेंस रजिस्टर भी फाड़ दिए। शिक्षिका मारपीट का वीडियो बनाने लगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से बच्चे सहम गए और जोर-जोर से रोने लगे। स्कूल से जाते समय ग्राम प्रधान ने शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टॉफ को जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण प्रधानाध्यापक ने रविवार तक की छुट्‌टी ले ली है। प्रधान के प्रधानाध्यापक से भिड़ने का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।



बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक ने गांव में मुनादी कराकर गुरुवार को स्कूल की प्रबंध समिति का चुनाव कराया था। समिति का गठन भी हो गया था। इस बात से ग्राम प्रधान नाराज था। पूरा मामला लहचूरा थाना क्षेत्र के धमनापायक गांव का है।


धमनापायक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पटेल ने बताया, हर दो साल में स्कूल में प्रबंध समिति का गठन हाेता है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 9 सदस्यों की समिति स्कूल स्टूडेंट्स के पेरेंट्स चुनते हैं। इस बार प्रधान कृपेंद्र पटेल चाहते थे कि दबंगई के दम पर समिति में उनके आदमी पदाधिकारी बन जाए। लेकिन मैंने मना कर दिया।


हमने पहले गांव में मुनादी कराई और दो दिन बाद गुरुवार को पेरेंट्स की मीटिंग हुई। 10 बजे से 11:45 बजे तक हुई मीटिंग में प्रबंध समिति का गठन हो गया। इसमें आपसी सहमति से मानवेंद्र पटेल को अध्यक्ष और रामकुमारी को उपाध्यक्ष बनाया गया। 9 सदस्य भी बनाए गए। इससे पहले भी मानवेंद्र पटेल अध्यक्ष थे।


समिति के गठन के कुछ देर बाद ही दोपहर लगभग 12 बजे ग्राम प्रधान कृपेंद्र पटेल स्कूल पहुंचे। प्रबंध समिति का गठन करने पर मेरे साथ गाली गलौच करने लगे। जब हमने अभद्रता करने का विरोध किया तो उन्होंने प्रबंध समिति रजिस्टर और छात्र उपस्थिति रजिस्टर को फाड़ दिया।


फिर मेरा कॉलर पकड़ लिया और मुझे जूता मारने लगे। मैं चिल्लाते हुए बाहर भागा तो पीछा करके पकड़ लिया। वहां बच्चों के सामने फिर मारपीट की।


महिला टीचर ने वीडियो बनाया तो धमकाया पीड़ित ने बताया कि स्कूल की अनुदेशिका रीना मोबाइल से वीडियो बनाने लगी तो ग्राम प्रधान ने शिक्षिका को जान से मारने की धमकी दी। उसका दौड़कर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। फिर पूरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।


घटना के बाद बच्चे रोने लगे और स्टाफ बुरी तरह डर गया। 112 पर कॉल करने पर पुलिस आ गई। शाम को पूरा स्टाफ प्रधानाध्यापक के साथ लहचूरा थाने पहुंच गया। वहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने देर शाम ग्राम प्रधान कृपेंद्र पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


जब तक प्रधान जेल नहीं जाएगा हम स्कूल नहीं जाएंगे

स्कूल में वर्तमान में 144 बच्चे पढ़ते हैं। इनके पेरेंट्स ही प्रबंध समिति को चुनते हैं। इसके लिए 50 प्रतिशत पेरेंट्स का होना जरूरी हाेता है। हर माह प्रबंध समिति की बैठक होती हैं। इसमें स्कूल की समस्याओं को दूर किया जाता है। साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनको स्कूल पहुंचाने के लिए समिति पेरेंट्स से बात करती है।

इधर, घटना के बाद स्कूल स्टाफ में रोष व्याप्त है। अनुदेशिका रीना का कहना है कि प्रधान पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग स्कूल नहीं खोलेंगे। न ही शैक्षणिक कार्य होंगे। क्योंकि, हम लोगों को रास्ते में अनहोनी होने का डर है, हम लोग बिल्कुल स्कूल नहीं आएंगे, जब तक वो जेल नहीं जाएंगे।


शिक्षिका ने कहा, हम लोग स्कूल नहीं जाएंगे, जान का खतरा है।
लहचूरा थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि स्कूल का स्टाफ आया था। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।