महराजगंज : पढ़ाई के साथ बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे शिक्षक
महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छता से लेकर उनकी सक्रियता, दोस्ती, टीमवर्क समेत अन्य बिंदुओं पर नजर रखेंगे। साथ ही उनके समग्र रिपोर्ट कार्ड भरेंगे। इसमें साइकोमोटरडोमेन, संज्ञानात्मक, भावात्मक विवरण दिखेगा। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक स्तर से पत्र जारी किया गया है। छात्र-छात्राओं के आगे बढ़ने में इन गतिविधियों के जरिये सहायता मिल सकती है।
जनपद में 1705 परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 2.48 लाख है। अब इन बच्चों की हर गतिविधि पर शिक्षकों को नजर रखनी होगी। इसमें खासतौर पर सक्रियता, दोस्ती, टीमवर्क, सीखने की रुचि, अभिव्यक्ति के साथ अन्य विशिष्ट व्यवहार को भी ध्यान में रखना होगा। इसमें परिवार के सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा।
इसकी मदद से वह यह पता कर सकेंगे की छात्र-छात्राएं घर पर बड़ों के निर्देशों का पालन करते हैं या नहीं। परिवार के कामकाज में सहयोग, घर में सीखने के लिए समय देना, छात्र-छात्राओं के विशेष शौक के बारे में जानकारी ली जाएगी।
जनपद में 1705 परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 2.48 लाख है। अब इन बच्चों की हर गतिविधि पर शिक्षकों को नजर रखनी होगी। इसमें खासतौर पर सक्रियता, दोस्ती, टीमवर्क, सीखने की रुचि, अभिव्यक्ति के साथ अन्य विशिष्ट व्यवहार को भी ध्यान में रखना होगा। इसमें परिवार के सदस्यों का भी सहयोग लिया जाएगा।