महराजगंज : एक आधार एक अपार से दिखेगा बदलाव- डीआईओएस
महराजगंज। जिले के सभी स्कूलों में आज अपार दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों के लिए डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी और सरकारी सभी स्कूल शामिल हैं। विद्यार्थियों से उनका आधार नंबर लेने के साथ साथ अन्य जानकारियां लेकर अपार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया प्रभावी की जाएगी।
हर विद्यार्थी का आधार की तर्ज पर एक अपार नंबर की व्यवस्था कुछ माह पहले ही शासन ने प्रभावी की है। इसके तहत 12 अंकों के कोड वाला एक यूनिक आईडी नंबर कार्ड पोर्टल की मदद से जनरेट किया जाएगा। कार्ड में नाम, पता, फोटो, अभिभावक का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ब्लड ग्रुप, शिक्षा, ईमेल आईडी, फोन नंबर, पूर्ण की गई शिक्षा के अलावा अन्य जानकारियां डिजिटल चिप में फीड रहेंगी।
जिले के सभी कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को आज अपार दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है जिससे अपार कार्ड के लिए जरूरी जानकारी स़ग्रहित की जा सके। अपार कार्ड आधार की तरह विद्यार्थी की एक अलग पहचान पूरे देश में उपलब्ध कराएगा। अपार नंबर हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है।
- प्रदीप कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक