महराजगंज : हाॅकी स्टिक में बेटियों की जादूगरी, कस्तूरबा की जीत
महराजगंज। पढ़ाई के साथ-साथ बेटियां खेलकूद में अपनी उत्कृष्टता साबित कर रही हैं। सोमवार को जिला स्टेडियम में हुई जूनियर बालिका हाॅकी प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सदर की छात्राओं ने कलात्मक प्रदर्शन किया। हाॅकी स्टिक मनचाही दिशा में मोड़कर बड़ी आसानी से गोलकर फाइनल मुकाबला फतह किया। विजेता टीम के सदस्यों को ट्राॅफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्टेडियम में पहला मैच राजकीय बालिका इंटर काॅलेज व एमएसआई महराजगंज के बीच हुआ इसमें 3-1 से इंटर काॅलेज की जीत हुई। कस्तूरबा सदर व एक्सल एकेडमी के बीच हुए मैच में कस्तूरबा ने 1-0 से तो कस्तूरबा रेड व आर्यन पब्लिक के बीच मैच में कस्तूरबा सदर ने जीत हासिल की। ग्लोबल एकेडमी व जनता जूनियर हाईस्कूल में जनता जूनियर की टीम जीत गई।
पहला सेमीफाइनल बालिका इंटर काॅलेज व कस्तूरबा सदर के बीच हुआ, जिसमें सदर कस्तूरबा ने जीत हासिल कर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरा सेमीफाइनल कस्तूरबा रेड व जनता जूनियर के बीच हुआ, जिसमें कस्तूरबा रेड ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल कस्तूरबा सदर व कस्तूरबा रेड के मध्य खेला गया। कस्तूरबा सदर ने 3-0 से जीतकर खिताब पर कब्जा किया।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि दशरथ गुप्ता ने ट्राॅफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, हाॅकी कोच आशिफ एकबाल, अबुफजल, ममता यादव, अनिल, मीना, अजय वर्मा, देवेश पांडेय, अभिषेक विश्वकर्मा, सद्दाम हुसेन मौजूद रहे।
जिला स्टेडियम में पहला मैच राजकीय बालिका इंटर काॅलेज व एमएसआई महराजगंज के बीच हुआ इसमें 3-1 से इंटर काॅलेज की जीत हुई। कस्तूरबा सदर व एक्सल एकेडमी के बीच हुए मैच में कस्तूरबा ने 1-0 से तो कस्तूरबा रेड व आर्यन पब्लिक के बीच मैच में कस्तूरबा सदर ने जीत हासिल की। ग्लोबल एकेडमी व जनता जूनियर हाईस्कूल में जनता जूनियर की टीम जीत गई।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अनिल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि दशरथ गुप्ता ने ट्राॅफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, हाॅकी कोच आशिफ एकबाल, अबुफजल, ममता यादव, अनिल, मीना, अजय वर्मा, देवेश पांडेय, अभिषेक विश्वकर्मा, सद्दाम हुसेन मौजूद रहे।