महराजगंज : अब जेम पोर्टल से ही होगी कस्तूरबा स्कूलों के लिए सामग्री की खरीद
महराजगंज। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए अब सिर्फ जेम पोर्टल से ही सामग्री की खरीद होगी। राज्य स्तर से इसके लिए निर्देश जारी किया गया है। फरवरी तक जरूरी खरीद के लिए निविदा आमंत्रित कर सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जनपद में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन होता है, जिसमें 1300 बालिकाएं नामांकित हैं। शासन की ओर से बालिकाओं को आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है और इनके लिए भोजन इत्यादि का बंदोबस्त भी विभाग करता है। पहले स्कूलों के लिए कहां से सामग्री की खरीद होती थी इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन सत्र 2025 में सभी खरीद जेम पोर्टल से ही करना होगा।
इतना ही नहीं खरीदे जाने वाले सामग्री का नमूना कस्तूरबा स्कूल व बीएसए कार्यालय में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे जरूरत के समय जांच कराई जा सके। साथ ही सामग्री की गुणवत्ता पुख्ता करने के लिए सभी कस्तूरबा स्कूलों को एक पांच सदस्यों की टीम बनानी है जो सामग्री की गुणवत्ता पर रिपोर्ट देगी। पहले खरीद के लिए कोई विशेष निर्देश नहीं थे और खरीद कहीं से भी की जा सकती थी, लेकिन अब जेम पोर्टल से खरीद के निर्देश हैं और फरवरी तक आपूर्ति के लिए फर्म चयनित कर रिपोर्ट देनी होगी।
सभी कस्तूरबा विद्यालय के लिए सामग्री खरीद जेम पोर्टल से करने के लिए निर्देश मिले हैं। सूचना सभी को दे दी गई है।
-श्रवण गुप्ता, बीएसए
जनपद में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन होता है, जिसमें 1300 बालिकाएं नामांकित हैं। शासन की ओर से बालिकाओं को आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है और इनके लिए भोजन इत्यादि का बंदोबस्त भी विभाग करता है। पहले स्कूलों के लिए कहां से सामग्री की खरीद होती थी इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन सत्र 2025 में सभी खरीद जेम पोर्टल से ही करना होगा।
इतना ही नहीं खरीदे जाने वाले सामग्री का नमूना कस्तूरबा स्कूल व बीएसए कार्यालय में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे जरूरत के समय जांच कराई जा सके। साथ ही सामग्री की गुणवत्ता पुख्ता करने के लिए सभी कस्तूरबा स्कूलों को एक पांच सदस्यों की टीम बनानी है जो सामग्री की गुणवत्ता पर रिपोर्ट देगी। पहले खरीद के लिए कोई विशेष निर्देश नहीं थे और खरीद कहीं से भी की जा सकती थी, लेकिन अब जेम पोर्टल से खरीद के निर्देश हैं और फरवरी तक आपूर्ति के लिए फर्म चयनित कर रिपोर्ट देनी होगी।
सभी कस्तूरबा विद्यालय के लिए सामग्री खरीद जेम पोर्टल से करने के लिए निर्देश मिले हैं। सूचना सभी को दे दी गई है।
-श्रवण गुप्ता, बीएसए