कुशीनगर : पीएमश्री विद्यालयों में होगा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव
पडरौना। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत जिले के चयनित 31 विद्यालयों को आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। अब इन स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रति विद्यालय 6-6 हजार की दर से जिले को 1.85 लाख की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
जिले में पीएमश्री योजना के तहत प्रथम फेज में 15 एवं दूसरे फेज में 16 सहित 31 विद्यालयों का चयन किया गया है। 9 से 14 दिसंबर के बीच चयनित विद्यालयों में दो दिन का वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, जिससे वह सिर्फ किताबी ज्ञान तक न सीमित रहें। इसके लिए प्रति विद्यालय 6,000 की दर से जिले को धनराशि प्राप्त हो गई है। साथ ही इन विद्यालय के बच्चों की जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इसका आयोजन 16 से 20 दिसंबर के बीच कराया जाएगा। इसके आयोजन के लिए शासन से जिले को दो लाख रुपये की धनराशि मिली है। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्या ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों के मुताबिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पीएमश्री विद्यालयों की प्रबंध समिति के खाते में रकम भेजी जा रही है।