महराजगंज, लक्ष्मीपुर । विकास खंड लक्ष्मीपुर के बीआरसी प्रांगण में संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्य एवं समस्त परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल रहे।
संगोष्ठी का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती अंजलि पाण्डेय एवं खण्ड विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि श्री मृत्युंजय यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चियों ने स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति की, इसके पश्चात कार्यक्रम के मूल बिंदुओं को एआरपी नागेन्द्र सिंह, तहेन्द्र सिंह एवं आदित्य नारायण सिंह, सुनील चन्द सम्मिलित रुप से संगोष्ठी के उद्देश्यों, डीबीटी, निपुण लक्ष्य व कायाकल्प योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।
स्वागत उद्बोधन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा जी ने कार्यक्रम की रुपरेखा को स्पष्ट करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था एवं शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु कायाकल्प के 19 बिन्दुओं के संतृप्तिकरण के लिए मिशन प्रेरणा, निपुण भारत एवं दीक्षा, डीबीटी जैसे कई कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे हैं। जिसमें कायाकल्प का कार्य ग्राम प्रधानों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस बात पर विशेष बल दिया कि प्रधानाध्यापक अपने ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय के अवशेष कार्यों को अति शीघ्र पूरा कराएं।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, अध्यक्ष सुदामा चौहान, मंत्री अख्तर हुसेन खान, अध्यक्ष अजय पाल वर्मा, संजय पटेल, दयानन्द त्रिपाठी, आशुतोष कश्यप, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तबरेज आलम, रामनाथ, संतोष, बलिराज यादव, अनुराग तिवारी, विनय कुमार, जय प्रकाश मौर्या, शरद श्रीवास्तव, नन्द किशोर तिवारी, रामकृपाल, प्रमोद दूबे, रविश तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, श्याम द्विवेदी, रमाशंकर गुप्ता, विक्रम जी, नीलेश साहनी, विंजन प्रसाद, पुष्पा त्रिपाठी, गरिमा पाण्डेय, मंजू चौधरी, शर्मिष्ठा सिंह, करिश्मा, सतीश मिश्रा, अशोक कन्नौजिया, कवीश पाण्डेय, रविश तिवारी, राजदेव शुक्ला, प्रताप कुमार वर्मा, गोपाल त्रिपाठी, विंध्याचल चौधरी, विन्जन प्रसाद, देवेन्द्र राव, अभय किशोर, मिथिलेश सिंह, आशुतोष पाण्डेय, विजयकांत पाण्डेय, अनूप दूबे, प्रकाश चन्द, दिनेश यादव, समेत सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी जयदयाल प्रजापति एवं अनुचर मनमोहन, बीरेंद्र, श्याम बहादुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दूबे जी ने किया, कार्यक्रम के अन्त में बीईओ पिंगल प्रसाद राणा जी ने समापन की घोषणा की।