बस्ती : कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की बढ़ेगी सुरक्षा, चहारदीवारी का निर्माण शुरू
बस्ती। सांऊघाट में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की चाहरदीवारी के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। विद्यालय का निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) ने शासन को चाहरदीवारी का भी प्रस्ताव भेजा।
शासन ने प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी। मंगलवार को चाहरदीवारी के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर, बुनियाद की खोदाई का काम शुरू करा दिया गया है। चाहरदीवारी बन जाने के बाद विद्यालय में पढ़ने वाली सौ छात्राओं की सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी।
सांऊघाट कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण करा दिया गया, लेकिन चाहरदीवारी का काम नहीं हो सका है। इससे बाहरी लोगों और घुमंतू जानवर यहां डेरा जमाए रहते थे। कार्यदायी संस्था आरईडी के अधिशासी अभियंता अंकुर वर्मा ने नौ लाख 15 हजार रुपये का एस्टीमेट बना मुख्यालय को भेजा था। इसके तहत दस फीट ऊंची चाहरदीवारी का निर्माण होना है।