सिद्धार्थनगर : जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा निरीक्षण में अनाधिकृत रूप से प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण देने के सम्बन्ध में।
जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के उपरान्त निम्न विवरण के अनुसार दिनाँक 22.12.2024 से 24.12.2024 तक अनाधिकृत रूप से प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मी अनुपस्थित पाये गये, अनुपस्थित प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक के नाम के सम्मुख अंकित तिथि का वेतन/मानदेय नो वर्क नो पे के आधार पर कटौती करते हुये निर्देशित किया जाता है कि अपने अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर उपलब्ध करायें। समयान्तर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने के दशा में आपके विरूद्ध वृहद दण्ड अधिरोपित किये जाने हेतु अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही संस्थित कर दी जायेगी।