महराजगंज : सात प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका
महराजगंज। मध्याह्न योजना के बर्तन व स्पोर्ट ग्रांट हजम वाले परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापकों पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को बीएसए श्रवण गुप्ता ने परतावल ब्लाॅक के चार व मिठौरा के दो स्कूल प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया। बीएसए ने बताया कि उच्च प्राथमिक सेमरा चंदवली, प्राथमिक सेमरा चंदवली, कंपोजिट बैसार व मिठौरा के प्राथमिक अरनहवा और लेदवा के प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित किया गया है।