महराजगंज : नौ प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित
महराजगंज। बेसिक शिक्षा आधिकारी श्रवण गुप्ता ने बृहस्पतिवार की देर शाम नौ स्कूलों के प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित कर दिया। इसमें धानी के पांच और फरेंदा के चार परिषदीय स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में अधिकारियों के निरीक्षण में मिड-डे-मील के बर्तन नहीं मिले थे, जबकि धन आहरित कर लिया गया था। साथ ही स्पोर्ट्स ग्रांट का भी उपयोग कर लिया गया था, लेकिन खेल सामग्री नहीं मिली थी।
स्कूलों में पिपरा तहसीलदार प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक और गढ़वा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। विभाग अब तक इस मामले में 19 का वेतन बाधित किया जा चुका है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों ने की।
स्कूलों में पिपरा तहसीलदार प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक और गढ़वा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। विभाग अब तक इस मामले में 19 का वेतन बाधित किया जा चुका है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों ने की।