महराजगंज : लर्निंग काॅर्नर विकसित करने के लिए मिलेगी धनराशि
महराजगंज। परिषदीय स्कूलों में बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकेंगे। पढ़ाई में बच्चों का रुझान बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत विद्यालयों में अब लर्निंग कॉर्नर बनवाने की तैयारी है।
यहां रोचक चित्रयुक्त कहानी की किताबें और खिलौने से शिक्षा दी जाएगी। यह व्यवस्था परिषदीय स्कूल भवन में संचालित प्री प्राइमरी के लिए शुरू की जा रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग के भवन में संचालित 336 प्री प्राइमरी में लर्निंग कॉर्नर बनाने के लिए आठ-आठ हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इससे अलमारी और उसमें रोचक कहानियों और सामान्य ज्ञान की पुस्तकें आदि की व्यवस्था की जाएगी।
यहां से बच्चे अपनी पसंद की किताबें और खेल सामग्री लेकर सीखने की आदत बढ़ाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता ने बताया कि परिषदीय स्कूल में चलने वाले प्री प्राइमरी की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारियों से ली जा रही है।