लखनऊ : कामिल और फाजिल डिग्री की संबद्धता का तैयार करें प्रस्ताव, विभागीय मंत्री राजभर ने दिया निर्देश
लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद कामिल (स्नातक) और फाजिल (परास्नातक) की डिग्री सुप्रीम कोर्ट से असांविधानिक घोषित होने के बाद मदरसों में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं का भविष्य अधर में है।
इसे लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। शुक्रवार को आयोजित बैठक कैबिनेट मंत्री ने ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से डिग्री की संबद्धता के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा।