सिद्धार्थनगर : परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी
सिद्धार्थनगर। परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलें, इसके लिए अनूठी पहल की गई है। बच्चों को यू-ट्यूब के जरिये वीडियो दिखाए जाएंगे। समय-समय पर रिवीजन भी कराया जाएगा। वीडियो आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञों ने रिकॉर्ड किए हैं। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पत्र भी जारी किया है।
बताया जा रहा है कि यू-ट्यूब पर अपलोड वीडियो परिषदीय स्कूलों के बच्चों पर ही फिल्माए गए हैं। जारी किए गए पत्र में बताया गया कि वीडियो कक्षा छह से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए है। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भी इसका प्रसारण किया जाएगा। विशेषज्ञों ने 10-10 मिनट के उपयोगी वीडियो तैयार किए हैं। इन वीडियो में पुनरावृत्ति के लिए प्रैक्टिस सेशन भी शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि वीडियो में जो सामग्री शामिल की गई है, उससे उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी से भलीभांति परिचित कराया जा सकेगा। इससे उनका शैक्षिक स्तर भी सुधरेगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र लिखकर शिक्षण में वीडियो सामग्री का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि स्कूलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि अध्यापक वीडियो में आए शब्दों और वाक्यों का प्रयोग दैनिक जीवन में करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करें।