लखनऊ : फिलहाल नहीं होगी यूपी में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती- विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का जवाब
लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की कोई नई योजना फिलहाल नहीं है। प्रदेश में शिक्षकों की संख्या मानक के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 छात्रों पर एक शिक्षक हैं। अगर शिक्षामित्रों को भी जोड़ लिया जाए तो यह अनुपात एक शिक्षक पर 22 छात्रों का हो जाता है।
प्रश्नकाल में सपा सदस्य अनिल प्रधान और संदीप सिंह के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर प्रदेश में छात्रों की संख्या बढ़ेगी और नए छात्र आएंगे तो सरकार जरूर शिक्षकों की भर्ती पर विचार करेगी। इस पर अनिल प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक आंकड़े में बताया है कि प्रदेश में 7.85 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि यह आंकड़ा कहां से आया है, इसको वह दिखवा रहे हैं।