चंदौली : प्राथमिक विद्यालय बैग और जूता मोजा का वितरण, छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
प्राथमिक विद्यालय में बैग और जूता मोजा का वितरण हुआ जिसे पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए। बताते चलें कि सरकार की ओर से बच्चों को शिक्षित करने के क्रम में तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। बढ़ती हुई थंड में सरकार द्वारा दी गई ये सुविधा मददगार बन रही है।
प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय पर मंगलवार को छात्र छात्राओं को बैग और जूता का वितरण किया गया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक कैलाश आचार्य और नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने बैग और जूता वितरित किया। वितरण समारोह के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। बैग जूता मोजा पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारों की ओर से छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वह समय से विद्यालय में उपस्थित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। और बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के गुण भी निहित करें। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षा के मंदिर को सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके माध्यम से दिव्यांग शौचालय, पठन- पाठन के लिए अतिरिक्त एक कमरे का निर्माण भी जल्द ही कराया जाएगा।