अलीगढ़ : चिकित्सा शिविर में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चे आए स्कूल भ्रमण पर
यूपी राज्य आयुष सोसायटी द्वारा संचालित आयुष आपके द्वार के तहत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा नरेंद्र कुमार के निर्देशन में अटल आवासीय विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर लगे। विभिन्न जूनियर स्कूलों से कक्षा छह से आठ तक के 200 से अधिक बच्चों ने अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया।
अलीगढ़ के गभाना में टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ। योग शिविर भी लगाया गया। जूनियर स्कूल के बच्चों ने अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया।
चिकित्सा-योग शिविर आयोजन यूपी राज्य आयुष सोसायटी द्वारा संचालित आयुष आपके द्वार के तहत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा नरेंद्र कुमार के निर्देशन में 18 दिसंबर को अटल आवासीय विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा एवं योग शिविर लगाए गए। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत ने बताया कि चिकित्सा शिविर में स्कूल के 360 छात्र-छात्राओं संग 50 कर्मचारी-शिक्षकों का चिकित्सीय परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। डॉ राजेश कुमार ने बच्चों को स्वस्थ रहने हेतु आहार-विहार के बारे में बताया। शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ दुर्गेन्द्र सिंह, डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ नेहा केसरी, डॉ मोहिनी ने स्वास्थ्य परीक्ष किया। साथ में चीफ फार्मासिस्ट प्रवेश कुमार सिंह एवं राम आसरे, योगेश, भूरा सिंह,मधु ने चिकित्सीय सेवाएं दीं। योग प्रशिक्षक शिवा पाठक, योग सहायिका ललिता चौधरी व योग सहायक कृष्णवीर ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। बच्चों को स्वस्थ रखने वाले योगासन बताए गए।
स्कूल भ्रमण अलीगढ़ के विभिन्न जूनियर स्कूलों से कक्षा छह से आठ तक के 200 से अधिक बच्चों ने अटल आवासीय विद्यालय का भ्रमण किया। अलीगढ़ बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह के साथ अन्य शिक्षा अधिकारी भी भ्रमण में मौजूद रहे। अटल आवासीय विद्यालय में स्वच्छ और प्राकृतिक वातावरण देखने को मिला। स्कूल के बच्चे अनुशासन में दिखे। स्कूल की स्मार्ट क्लासेज, लाइब्रेरी, प्रयोगशालाओं को देखकर बच्चे यह कहते सुने गए कि हमें भी यहीं पढ़ना है। अटल आवासीया विद्यालय की सुविधाएं और अनुशासन की अधिकारियों ने प्रशंसा की।