महराजगंज : शिक्षाक्षेत्र लक्ष्मीपुर से बेसिक शिक्षा के बच्चे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण पर निकले
महराजगंज। राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले 100 छात्र-छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग ने दो बस के माध्यम से एक्सपोजर विजिट के लिए लक्ष्मीपुर बीईओ पिंगल प्रसाद राणा ने आज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीईओ ने बताया कि एक्सपोजर विजिट के दौरान कक्षा 6, 7, 8 के बच्चों को गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर तारामंडल, 7डी थिएटर, गोरखपुर चिड़ियाघर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। जिसका लाभ परषदीय उच्च प्रथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति को विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से है, जिससे बच्चों को उनकी वैज्ञानिक सोच व क्षमता सहित सामाजिक परख में वृद्धि करेगा।
इस दौरान तहेन्द्र सिंह यादव, सुदामा चौहान, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, ध्रुव नारायण गुप्ता, सुरेश प्रजापति, अभिलाष श्रीवास्तव, ओंकार नाथ, बीआरसी कर्मचारी जयदयाल प्रजापति, शिवचरन, अनुचर वीरेंद्र, नीतेश सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए।