महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर का ताला तोड़कर चोरी, प्रधानाध्यापक ने दी तहरीर
महराजगंज, लक्ष्मीपुर । पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में प्रधानाध्यापक धनप्रकाश त्रिपाठी जी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानाध्यक्ष को तहरीर दी।
आज रात चोर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्षा एवं चार अन्य कमरे का ताला एवं कुण्डी तोड़कर कमरे में रखे सामान जैसे राशन, चावल, गेहूं, दाल, बर्तन, सिलेब्डर, ब्लूटूथ, स्पीकर चाबी आदि चोरा कर ले गए।
प्रधानाध्यापक धनप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार आज सुबह जब वो विद्यालय पहुंचे तो, उन्हें चोरी के इस घटना की जानकारी हुई। इस मौके पर ग्राम प्रधान और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। प्रधानाध्यापक के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही के लिए लिखित सूचना दे दी।