महराजगंज : यू डायस पर जानकारी न अपडेट करने वाले स्कूल होंगे बंद
महराजगंज। यू डायस पोर्टल पर स्कूल, शिक्षक व विद्यार्थियों संबंधित जानकारी सभी स्कूलों को 10 दिसंबर तक प्रदर्शित करते हुए अपडेट करनी थी, लेकिन अधिकतर ने इसे पूर्ण करने की जरूरत नहीं समझी। बेसिक शिक्षा विभाग अवधि बीतने के बाद संचालन बंद कराने की तैयारी में है जिसके लिए शासन स्तर से आदेश निर्गत किए जा चुके हैं। अब तक सिर्फ 311 निजी स्कूलों ने ही यू डायस कोड प्राप्त किया है।
शैक्षिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ होते ही शासन की ओर से प्रत्येक विद्यालय को यू डायस कोड प्राप्त कर इसके सहारे स्कूल, शिक्षकों और विद्यार्थियों की जानकारी को अपडेट करना था। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक के स्कूलों ने तो यू डायस कोड त्वरित प्राप्त किया, लेकिन निजी स्कूलों और मदरसों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। यू डायस नंबर स्कूल हासिल करें इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कई बार निर्देश पर जनपद के 311 निजी स्कूलों ने ही नंबर आवंटित कराकर अपने विवरण को अपडेट किया है। 18 विद्यालय विभाग की नजर में कभी तक यू डायस कोड प्राप्त करना जरूरी नहीं समझा जिसमें कुछ मदरसे भी शामिल हैं। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों का संचालन बंद कराने के निर्देश दिए हैं।
यू डायस नंबर न प्राप्त करने वाले और संपूर्ण जानकारी न अपडेट करने वाले स्कूलों को 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है, अवधि के बाद जांच कर संचालन बंद कराते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
-श्रवण गुप्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी