अमेठी : निपुण एप हैंग होने से उत्तीर्ण दिख रहे फेल
अमेठी सिटी। निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा एक व दो के बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट लिया जा रहा है। जिसमें नेट कनेक्टिविटी व एप की समस्या के चलते उत्तीर्ण बच्चे भी फेल नजर आ रहे हैं। ऐसे में निपुण लक्ष्य एप पर दक्षता का आकलन मुश्किल हो रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा एक व दो के बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं को माध्यम से विद्यालयों का माह दिसंबर व फरवरी में आकलन किया जाना है। आकलन में किसी विद्यालय में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं के निपुण पाए जाने पर विद्यालय को निपुण विद्यालय व किसी विकास खंड के 80 प्रतिशत विद्यालयों के निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल किए जाने की दशा में निपुण विकास खंड घोषित किया जाएगा।
इसके लिए जिले के 465 विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से नियमित रूप से दक्षता का आकलन किया जा रहा है। आवंटित विद्यालयों में रैंडम आधार पर प्रत्येक कक्षा के 12-12 बच्चों का परीक्षण किया जा रहा है।