लखनऊ : सुगम यात्रा एप बताएगा कहां है आपकी बस, ट्रेनों की तर्ज पर रोडवेज बसों में लाइव लोकेशन की सुविधा शुरु, करें यहां से डॉउनलोड
लखनऊ। अब सुगम यात्रा एप से आप ट्रेनों की तरह ही रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन जान सकेंगे। शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसका शुभारंभ किया।
सुगम यात्रा एप को शनिवार देर रात तक 500 लोगों ने डाउनलोड किया। एप के फीचर की बात करें तो इससे किराया, पास, रियायतों की जानकारी भी आप ले सकते हैं। चार्टर बसों की बुकिंग भी इससे कर सकते हैं। टिकट बुकिंग का भी फीचर इसमें जोड़ा गया है। हालांकि अभी इसे एक्टिवेट नहीं किया गया है।
ऐसे काम करेगा एप : एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद इसके सारे फीचर का आप फायदा उठा सकते हैं।
पैनिक बटन भी : अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज की सभी बसों में व्हीकल लोकेशन सिस्टम व पैनिक बटन लगा दिए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। इससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक व सुरक्षित हो जाएगा।
चालकों-परिचालकों को एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा
रोडवेज ड्राइवर व कंडक्टरों को एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा। बीमा का फायदा नियमित व संविदा दोनों के चालकों-परिचालकों को मिलेगा। इसके लिए इंडियन बैंक के साथ एमओयू भी किया गया है। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने चालकों व परिचालकों को वर्दी के लिए 1800 रुपये का चेक प्रदान किया।