महराजगंज : मान्यता प्राइमरी की, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक संचालन
महराजगंज। बिना पंजीयन स्कूल संचालन कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को विशेष निर्देश हैं।
साथ ही सभी स्कूलों को यू-डायस नंबर भी प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है, बावजूद जिले के पनियरा ब्लॉक में ऐसे स्कूल संचालित हैं, जिनकी मान्यता तो सीमित कक्षाओं की है, लेकिन संचालन उच्च कक्षाओं का किया जा रहा है। इसमें ऐसा गिरोह सक्रिय है जो स्कूलों की मिलीभगत से न सिर्फ स्कूलों का संचालन करा रहा है, बल्कि उन स्कूलों के बच्चों का परीक्षा फार्म अन्यत्र से भरवाकर प्रमाणपत्र की व्यवस्था भी कराई जा रही है। पनियरा के मुजुरी में एक एकेडमी स्कूल की मान्यता तो प्राइमरी की ही है, लेकिन प्रवेश और कक्षा संचालन हाईस्कूल तक बेखौफ किया जा रहा है। इसी चौराहे पर एक स्कूल का नाम संस्थान से जुड़ा है, जिसकी मान्यता सिर्फ माध्यमिक की है, लेकिन इसमें इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई कराई जा रही है।
पिछड़े इलाके की लोकेशन होने के कारण अभिभावक भी यह नहीं समझ पाते की कितने दर्जे तक स्कूल की मान्यता है और कितनी कक्षाओं तक प्रवेश कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जिन कक्षाओं की मान्यता नहीं है उस कक्षा में प्रवेश लेकर पढ़ाई और फीस वसूलने का कार्य तो स्कूल ही करते हैं, लेकिन बेहतर परीक्षा परिणाम का लालच देकर परीक्षा फाॅर्म दूसरे स्कूलों से भरवा दिया जाता है।
विभाग को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह जांच कर सके कि क्या जितने कक्षा तक मान्यता है और स्कूल कितने दर्जे तक संचालित किया जा रहा है, जिसके कारण मनमानी करने वाले स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और उनके हौंसले बुलंद हैं।