उन्नाव : अध्यापक राज्य सम्मान के लिए 15 तक करें आवेदन
उन्नाव। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के पास इस साल भी राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने का अवसर है। एक जनवरी से 15 फरवरी तक पोर्टल पर आवेदन कर चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
आवेदन करने के बाद जनपद चयन समिति द्वारा शिक्षकों के आवेदन पत्रों का अभिलेखीय आधार पर परीक्षण, भौतिक सत्यापन और मूल्यांकन होगा। इसके बाद राज्य समिति को 16 फरवरी से 31 मार्च के बीच प्रपत्र भेजे जाएंगे। जनपद चयन समिति द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों पर राज्य चयन समिति द्वारा चयन की कार्रवाई 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पूरी की जाएगी।
इसके बाद उत्कृष्ट कार्य के दम पर चयन पाने वाले शिक्षकों को पांच सितंबर पर शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से सम्मानित होने अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीत सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को आवेदन करवाने के लिए कहा है।