कुशीनगर : अटल आवासीय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन 20 तक
पडरौना। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह और नौ में प्रवेश शुरू हो गए हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में करवा सकते हैं। प्रवेश के लिए आवेदन 20 जनवरी तक किए जा सकेंगे।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृत उपाध्याय ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार ने मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयों की शुरुआत की है। कक्षा छह और नौ में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म विकास भवन स्थित श्रम विभाग के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक जो 30 नवंबर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका है, उनके बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं। कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत आने वाले पात्र बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कक्षा छह के अभ्यर्थी की जन्मतिथि एक मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए। कक्षा नौ के प्रवेश के अभ्यर्थी की जन्म तिथि एक मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए। परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी।