ADMISSION, DELED : यूपी डीएलएड में पहले चक्र में 8,865 सीटें आवंटित, स्टेट रैंक 20,000 तक के 9303 अभ्यर्थियों ने भरे थे विकल्प
आवंटित संस्थान में आठ से 20 जनवरी तक चलेगी प्रवेश की प्रक्रिया
प्रयागराज (3 Jan): डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) -2024 में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी की गई समय सारिणी के क्रम में पहले चक्र में 20,000 स्टेट रैंक तक के 9303 अभ्यर्थियों ने संस्थान के विकल्प भरे. इसमें से 8,865 अभ्यर्थियों को संस्थानों में सीट आवंटित की गई. इसमें 4392 सीटें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की है.
प्रदेश के सभी डायट एवं निजी डीएलएड संस्थानों की कुल 2,26,475 सीटों के सापेक्ष मेरिट क्रम में सीट आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. इसमें डायट की भी 10,600 सीटें सम्मिलित हैं. प्रवेश के लिए 3,25,769 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किए थे. इसके बाद पीएनपी की ओर से स्टेट रैंक जारी कर पहले चक्र में 20,000 रैंक तक वाले अभ्यर्थियों से 30 दिसंबर से दो जनवरी तक संस्थान का विकल्प लिया गया.
इसके बाद विकल्प भरने वाले अभ्यर्थियों को शुक्रवार को संस्थान आवंटित किए. यह अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में आठ से 20 जनवरी के मध्य अभिलेखीय जांच/प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. इसी के साथ दूसरे चक्र में 20,001 से एक लाख रैंक तक वाले अभ्यर्थियों द्वारा संस्थान का विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो आठ जनवरी तक चलेगी. इन्हें विकल्प भरे जाने के क्रम में नौ जनवरी को संस्थान आवंटित किए जाएंगे.
इसके बाद नौ जनवरी से 1,00,001 से 2,40,000 रैंक तक वाले अभ्यर्थी 14 जनवरी तक संस्थान का विकल्प भर सकेंगे. इसमें वह अभ्यर्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, जिन्हें पूर्व की तिथियों में मेरिट क्रम में विकल्प न भर पाने के कारण संस्थान आवंटित न हुआ हो. संस्थान आवंटन के साथ ही सभी को प्रवेश प्रक्रिया 20 जनवरी को पूर्ण करानी होगी।