महराजगंज : बीएसए के साथ भोजन कर बा की बेटियों ने मनाया नया साल
महराजगंज/धानी बाजार। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धानी की छात्राओं ने नव वर्ष का पहला दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ मनाया। बुधवार को बीएसए श्रवण गुप्ता अचानक 11 बजे दिन में कस्तूरबा स्कूल धानी पहुंचे और छात्राओं को नये साल की बधाई देकर मन लगाकर पढ़ाई करने की हिदायत दी। उन्होंने बालिकाओं में चाकलेट का वितरण कराया।
उनकी मौजूदगी में पावर एंजिल का गठन भी किया गया। बीएसए ने कहा बालिकाओं को आगे बढ़ने के तमाम मौके मिल रहे हैंं, इसलिए बालिकाएं मन लगाकर पढ़ाई करें। हर कस्तूरबा गांधी की छात्रा को अपना एक खेल चुनकर उसमें दक्षता बढ़ानी है। उन्होंने नये आदेशों के बारे में शिक्षिकाओं को बताते हुए कहा कि अगले सत्र के लिए सामग्री खरीद जेम पोर्टल से होनी है इसकी निविदा व दूध आपूर्ति कर्ता फर्म का चयन शीघ्र कर लें। शैक्षिक सत्र 2025 से यहां इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चलेंगी इसलिए उसी के अनुरूप प्रवेश व्यवस्था पूरी कर लें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बालिकाओं व स्टाफ के साथ भोजन भी किया।
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत पावर एंजिल सशक्तीकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास के लिए पावर एंजिल की चयन प्रक्रिया स्कूल में पूर्ण कराई गई और विभिन्न निर्देशों के बारे में भी स्टाफ को निर्देश दिए गए।
-श्रवण गुप्ता, बीएसए, महराजगंज
उनकी मौजूदगी में पावर एंजिल का गठन भी किया गया। बीएसए ने कहा बालिकाओं को आगे बढ़ने के तमाम मौके मिल रहे हैंं, इसलिए बालिकाएं मन लगाकर पढ़ाई करें। हर कस्तूरबा गांधी की छात्रा को अपना एक खेल चुनकर उसमें दक्षता बढ़ानी है। उन्होंने नये आदेशों के बारे में शिक्षिकाओं को बताते हुए कहा कि अगले सत्र के लिए सामग्री खरीद जेम पोर्टल से होनी है इसकी निविदा व दूध आपूर्ति कर्ता फर्म का चयन शीघ्र कर लें। शैक्षिक सत्र 2025 से यहां इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चलेंगी इसलिए उसी के अनुरूप प्रवेश व्यवस्था पूरी कर लें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बालिकाओं व स्टाफ के साथ भोजन भी किया।
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के तहत पावर एंजिल सशक्तीकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास के लिए पावर एंजिल की चयन प्रक्रिया स्कूल में पूर्ण कराई गई और विभिन्न निर्देशों के बारे में भी स्टाफ को निर्देश दिए गए।
-श्रवण गुप्ता, बीएसए, महराजगंज