सिद्धार्थनगर : प्रधानाध्यापकों द्वारा ऑगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चो को नियमित रूप से हॉट कुक्ड दिया जा रहा परन्तु ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा खाद्यान्न व अन्य सामग्री यथा दाल, सब्जी, तेल, मसाले एवं ईधन आदि इसके बदले उनके विभाग से प्राप्त कन्वर्जन राशि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, सम्बन्धित व्यय सामग्री व धनराशि उपलब्ध कराने हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करने के सम्बन्ध में
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सिद्धार्थनगर के पत्र दिनाँक 30.12.2024 (संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा अवगत कराया गया है कि परिषदीय विद्यालयों के 200 मीटर की परिधि में संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये हॉट कुक्ड योजना संचालित करने के निर्देश हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के प्रधानाध्यापकों द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को हॉट कुक्ड मीनू के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। निर्धारित व्यवस्था के अन्तर्गत कार्यरत रसोइयों द्वारा को-लोकेटेड ऑगनबाड़ी के बच्चों को प्रतिदिन 70 ग्राम मात्रा के अनुसार खाद्यान्न व अन्य सामग्री जैसे दाल, सब्जी, तेल, मसाले एवं ईंधन आदि ऑगनबाड़ी कार्यकत्री एवं प्रधान से प्राप्त किया जायेगा। इस श्रेणी के जनपद के अधिकांश परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि उनके द्वारा ऑगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चो को नियमित रूप से हॉट कुक्ड दिया जा रहा है, परन्तु ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा खाद्यान्न व अन्य सामग्री यथा दाल, सब्जी, तेल, मसाले एवं ईधन आदि इसके बदले उनके विभाग से प्राप्त कन्वर्जन राशि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे योजना के संचालन में कठिनाई हो रही है।
कृपया उपरोक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यय सामग्री व धनराशि उपलब्ध कराने हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे उक्त के सम्बन्ध में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये।