प्रयागराज : शिक्षक संघ की शिकायत पर अनियमितताओं को लेकर गोरखपुर के बीईओ निलंबित, देखें आदेश
प्रयागराज। गोरखपुर के खोराबार खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राम शंकर को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ नियम विरुद्ध कार्य करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और शिथिलता बरते का आरोप था। निलंबन तक डायट गोरखपुर से संबद्ध कर दिया गया है।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल के अनुसार, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, गोरखपुर के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने महानिदेश स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर बीईओ राम शंकर की शिकायत और जांच की मांग की थी। इस पर महानिदेशक ने गोरखपुर मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।