लखनऊ : एक क्लिक से पता चलेगा एक आईडी पर कितने मोबाइल चालू, यूपी पुलिस की साइबर साइट पर मिलेंगी कई सुविधाएं, मोबाइल चोरी या खोते ही नम्बर ब्लॉक करा सकेंगे
लखनऊ । साइबर क्राइम मुख्यालय में यूपी पुलिस की साइबर वेबसाइट cyberpolice.uppolice.gov.in से नागरिक कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस वेबसाइट पर एक क्लिक से नागरिक यह भी पता कर सकते हैं कि उनकी आईडी पर कितने मोबाइल नम्बर चल रहे हैं। किसी ने उनकी आईडी पर सिम कार्ड जारी कराकर उससे फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहा है... यह भी पता करना आसान हो गया है।
अगर किसी का मोबाइल चोरी अथवा खो जाता है तो वह कुछ समय में ही इस वेबसाइट के जरिए अपने मोबाइल नम्बर को ब्लॉक करवा सकता है। साइबर ठगी का शिकार होने पर पीड़ित इस लिंक पर शिकायत करने के साथ ही 1930 पर कॉल भी कर सकता है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को साइबर क्राइम मुख्यालय में यूपी पुलिस की इस साइबर वेबसाइट को लांच किया था। यह वेबसाइट उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट uppolice.gov.in से भी लिक है। वेबसाइट का लिंक cyberpolice.uppolice.gov.in है। इसके जरिए लोग वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत भी आरबीआई के पोर्टल पर सकता है।
यूपी पुलिस की साइबर वेबसाइट लॉन्च, ऐसे शिकायत दर्ज करा सकेंगे, वेबसाइट पर मिलेंगी ये सुविधाएं
डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में किया लॉन्च, यूपी पुलिस की वेबसाइट भी की गई है लिंक
लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा तैयार उप्र पुलिस की साइबर वेबसाइट cyberpolice.uppolice.gov.in को लॉन्च किया। कहा, यह वेबसाइट एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो आम लोगों और पुलिस को ध्यान में रखते हुए साइवर सुरक्षा से संबंधित जानकारी, संसाधन व सेवाएं देने के लिए तैयार की गई है। इसे प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से भी लिंक किया गया है।
डीजीपी ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोला गया है और हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गः है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता है। प्रदेश पुलिस के पास संसाधन व मैन पावर की कमी नहीं है। इनके माध्यम से साइबर क्राइम से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं। इस अवसर पर डीजीपी मुख्यालय में तैनात तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
वेबसाइट पर मिलेंगी ये सुविधाएं
इस वेबसाइट की मदद से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने व शिकायत दर्ज करने, भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की वेबसाइट का लिंक, साइबर अपराध शिकायत की स्थिति जानने, मोबाइल के खोने या चोरी होने पर नंबर को ब्लॉक कराने, संदिग्ध तथा धोखाधड़ी वाली कॉल को रिपोर्ट करने आदि की सुविधा मिलेगी।
वेबसाइट पर साइबर जागरूकता से संबंधित सामग्री देखने, वित्तीय अनियमिताओं संबंधी शिकायत, विदेश भेजने वाले वैध व अवैध भर्ती एजेंटों की जानकारी भी होगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म संबंधी शिकायतों और महाकुंभ की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा सभी 75 जिलों के साइबर नोडल (राजपत्रित अधिकारी) और सभी साइबर क्राइम थानों के प्रभारी निरीक्षकों के मोबाइल नंबर व मेल आईडी प्राप्त किए जा सकेंगे।