गोरखपुर : तेरह करोड़ से होगा सर्वोदय विद्यालय का कायाकल्प
गोरखपुर : चौरी चौरा के गौनर विशुनपुरा स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए समाज कल्याण विभाग ने राज्यसभा सदस्य को 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। केंद्र सरकार की ओर से यदि यह रुपये स्वीकृत हुए तो विद्यालय परिसर में 100 बेड का हास्टल, गार्ड रूम, गेस्ट रूम व छोटे आडिटोरियम हाल का निर्माण होगा।
भाजपा से चौरी चौरी की पूर्व विधायक व राज्यसभा सदस्य संगीता यादव ने पिछले दिनों जिला समाज कल्याण अधिकारी से गौनर विशुनपुरा स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव मांगा था।
उन्होंने कहा था कि प्रस्ताव 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक का ही होना चाहिए। चूंकि इस विद्यालय परिसर में जगह की कमी नहीं है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर उनको भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में यह प्रस्ताव मंजूर हो सकता है। निर्माण होगा तो विद्यालय का नक्शा ही बदल जाएगा। यहां शिक्षकों के रहने के लिए ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कार्य चल रहा है। यह मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा।
राज्यसभा सदस्य संगीता यादव ने विद्यालय में निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव मांगा था। विद्यालय परिसर में निर्माणय कार्य के लिए 13 करोड रुपये का प्रस्ताव भेज दिया गया है। प्रस्ताव मंजूर हुआ तो विद्यालय अलग रूप में दिखने लगेगा।
वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी।