महराजगंज : परिषदीय स्कूलों में जमेगी शतरंज की बाजी
महराजगंज। परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों में एकाग्रता की मजबूती और गणित की ओर रुझान बढ़ाने के लिए शतरंज की बाजी जमेगी। कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों के बीच शतरंज प्रतियोगिता 15 जनवरी के बाद से कराने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से आदेश निर्गत किए गए हैं।
खरीदारी के लिए धनराशि पूर्व में ही स्पोर्ट्स ग्रांट के तहत प्राथमिक स्कूलों को 5 हजार और पूमावि को 20 हजार रुपये खेल सामग्री के लिए पहले ही भेजे जा चुके हैं। परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ाने के लिए शतरंज प्रतियोगिता कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शीतकालीन अवकाश के बाद जनवरी में इसे स्कूलों में आयोजित कराना है।
इसमें कक्षा 4 से लेकर आठ तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता स्कूल स्तर के बाद न्याय पंचायत, ब्लॉक, तहसील और जनपद स्तर पर आयोजित करनी है। जनपद के 1705 स्कूलों में लगभग 2.48 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। शतरंज प्रतियोगिता में जनपदीय विजेता के लिए पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र राज्य स्तर से भेजा जाएगा।
परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन कराने के निर्देश सभी स्कूलों को दिए गए हैं। 15 जनवरी के बाद इसे हर स्कूल में आयोजित करना होगा।-श्रवण गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी
खरीदारी के लिए धनराशि पूर्व में ही स्पोर्ट्स ग्रांट के तहत प्राथमिक स्कूलों को 5 हजार और पूमावि को 20 हजार रुपये खेल सामग्री के लिए पहले ही भेजे जा चुके हैं। परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ाने के लिए शतरंज प्रतियोगिता कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। शीतकालीन अवकाश के बाद जनवरी में इसे स्कूलों में आयोजित कराना है।
परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों के मध्य शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन कराने के निर्देश सभी स्कूलों को दिए गए हैं। 15 जनवरी के बाद इसे हर स्कूल में आयोजित करना होगा।