लखनऊ : प्रवेश बढ़ाने के लिए अब प्रदेश में चलेगा पॉलिटेक्निक चलो अभियान
लखनऊ। प्रदेश में राजकीय, प्राइवेट, एडेड, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं का प्रवेश कराने के लिए इस बार पॉलिटेक्निक चलो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया, काउंसिलिंग, कोर्स व प्लेसमेंट आदि से जुड़ी जानकारी वाली विस्तृत सामग्री तैयार कराई गई है।
सभी राजकीय व एडेड कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से इसके व्यापक प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कुल 2674 पॉलिटेक्निक संस्थान हैं। इसमें प्रवेश के लिए लगभग 3.50 लाख सीटें हैं। किंतु अपेक्षाकृत आवेदन भी कम होते हैं और प्रवेश भी। इस सत्र में भी लगभग एक लाख सीटों पर ही प्रवेश हुए हैं।
यही वजह है कि एक तरफ जहां नए सत्र 2025-26 के लिए 15 जनवरी से ऑनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तो दूसरे तरफ इसके प्रचार-प्रसार भी फोकस किया जा रहा है। सभी जिलों में हाईस्कूल, इंटर व डिग्री कॉलेजों में छात्रों के बीच जाकर इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कॉलेजों में जाकर संपर्क करें और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करें।