महराजगंज : यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ दिखानी होगी अपार आईडी
महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल निर्धारित हो चुका है। फरवरी से प्रायोगिक परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाएं भी प्रारंभ हो जाएंगी। इस बार प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थियों को अपार आईडी या पैन भी दिखाना होगा। तभी स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
जनपद से 72 हजार से अधिक हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए 111 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हालांकि अभी प्रवेश पत्र नहीं जारी हुआ है, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह तक इसके जारी होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार प्रवेश पत्र स्कूलों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर भी जारी होगा। इसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ रेग्युलर (संस्थागत) विद्यार्थियों के लिए ही है।
प्राइवेट बोर्ड परीक्षार्थियों को यह सुविधा नहीं मिल सकेगी और उन्हें प्रवेश पत्र उसी स्कूल से मिलेगा जहां से उन्होंने बोर्ड परीक्षा फार्म भरा था, लेकिन इस बार सिर्फ प्रवेश पत्र दिखाकर रेग्युलर या प्राइवेट फार्म भरने वाले विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में नहीं दाखिल होने पाएंगे।
प्रवेश पत्र के साथ उन्हें अपार आईडी भी प्रस्तुत करना होगा। अगर बोर्ड परीक्षार्थियों ने आवेदन नहीं किया है तो तत्काल इसके लिए आवेदन कर दें, जिससे यह परीक्षा के पहले प्राप्त हो सके। अपार आईडी न होने की दशा में आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड के विकल्प का सहारा लेना पड़ेगा।
जनपद से 72 हजार से अधिक हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए 111 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हालांकि अभी प्रवेश पत्र नहीं जारी हुआ है, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह तक इसके जारी होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार प्रवेश पत्र स्कूलों के साथ-साथ विभाग की वेबसाइट पर भी जारी होगा। इसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ रेग्युलर (संस्थागत) विद्यार्थियों के लिए ही है।
प्रवेश पत्र के साथ उन्हें अपार आईडी भी प्रस्तुत करना होगा। अगर बोर्ड परीक्षार्थियों ने आवेदन नहीं किया है तो तत्काल इसके लिए आवेदन कर दें, जिससे यह परीक्षा के पहले प्राप्त हो सके। अपार आईडी न होने की दशा में आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड के विकल्प का सहारा लेना पड़ेगा।