गोरखपुर : सेवा पुस्तिका होगी दुरुस्त तभी होगा गुरुजी का तबादला
गोरखपुर: बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की कवायद शुरू हो चुकी है। जो शिक्षक तबादले के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें तभी तबादले का लाभ मिलेगा जब उनकी सेवा पुस्तिका का ब्योरा दुरुस्त होगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन सेवा पुस्तिका दुरुस्त करा लें। इसके लिए 10 जनवरी तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान जो शिक्षक इससे ब्योरा दुरुस्त नहीं कराएंगे, वह तबादले से वंचित रह जाएंगे।
परिषद ने जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए बीएसए से हरहाल में 10 जनवरी तक अपडेट सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्थानांतरण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) लखनऊ की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन किया जाएगा। परिषद की ओर से बीएसए को लिखे गए पत्र में मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नियुक्ति तिथि आदि का विवरण संशोधित अद्यतन करने की प्रक्रिया निर्धारित तिथि तक पूरी कर लेनी है, ताकि स्थानांतरण के तकनीकी चरण, प्रक्रिया व समय सारिणी जारी होते ही तबादले की प्रक्रिया समय से पूर्ण की जा सके। तबादले की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डायट) के प्राधा की अध्यक्ष में जिले में चार सदस्यीय कमेटी गठित का जाएगी। डीआइओएस और विल एवं संधिकारी प्रेमिकको कमेटी में सदामामा की सदस्य सचिच नामित किया गया है।
ऐसे पूरी की जाएगी स्थानातरण की प्रक्रिया पहाने मान्य संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा अपडेट किया जाएगा। आगनाइन आवेदन करने के 15 दिन बाद एक शिक्षक कार्यालय में उसका प्रिंट आउटमा करेंगे। अगले 15 दिनों में आवेदन की पात्रता जांची जाएगी। एक महीने के भीतर स्थानांतरण कमेटी शिक्षकों के तबादले पर निर्णय लेगी। फिर 15 दिनों में आपत्तियों पर सुनवाई कर उनका निस्तारण किया जाएगा। स्थानांतरण आदेश ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश में ही जारी होगा, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो।
पारस्परिक तबादला
• सेवा पुस्तिका दुरुस्त कराने के लिए 10 जनवरी की तिथि निर्धारित, चार सदस्यीय कमेटी पूरी कराएगी तबादले की प्रक्रिया
आनलाइन सेवा पुस्तिका अद्यतन करने को लेकर विभाग ने निर्देश तो दे दिया है लेकिन शिक्षकों की परेशानी यह है। कि सर्वर काम करे तब तो वह ब्योरा दुरुस्त हो। इसको लेकर शिक्षकों को कोई प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है, जिससे शिक्षक आसानी से यह कार्य पूर्ण कर सकें। ऐसे में विभाग को शिक्षकों की इस समस्या पर विचार करना चाहिए।
- ज्ञानेंद्र ओझा, जिला उपाध्यक्ष, उप प्राथमिक शिक्षक संघ
अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले को लेकर शिक्षकों से मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन सेवा पुस्तिका ब्योरा में संशोधन के निर्देश दे दिए गए है, ताकि स्थानांतरण के लिए समय-सारिणी जारी होते ही प्रक्रिया शुरू की जा सके। स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को आपसी सहमति का शपथपत्र आनलाइन आवेदन फार्म भरने के सात दिनों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। आनलाइन आवेदन फार्म जमा करने के बाद उसमें किसी भी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं होगा। एक बार स्थानांतरण होने के बाद उसे निरस्त नहीं किया जाएगा।
- रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए